मेष राशि
meshrashiphal 2026
जनवरी- यह माह अच्छा होगाI उच्चवर्ग से सहयोग सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि, नये व्यापार एवं कार्य क्षेत्र का विस्तार होगाI पारिवारिक सुख एवं मनोरंजन के साधन सुलभ होंगेI आरोग्य, धन की प्राप्ति, और कार्य में सफलता दिलाएगाI ता.२,३,५ ,०९,१०,११,२२,२९, व ३० अशुभ हैI
फ़रवरी- इस माह में ग्रहों के शुभ फल से व्यापार में प्रगति, धन- धान्य में वृद्धि, व्यावसायिक प्रगति, बिगड़ी कार्य बनेगा, कष्टों से मुक्ति मिलेगीI नौकरी पेशा लोगों के लिए स्थान परिवर्तन संभव है यात्रा- सुखद व लाभप्रद होगीI ता.२,३,४,१२,१३,२५,२६,२७,२८को आप कुछ सतर्कता बरतेंI
मार्च- इस माह में ग्रह दशा के कारण शारीरिक सुख व स्वास्थ्य साधारण रहेगाI विद्यार्थीयो के कार्य में व्यतिक्रम मन में शक-संदेह-चंचलता व तनाव बढ़ेगाI जीवनचर्या में बाधा ११,१२,१३,२५,२९ शुभ हैं I
अप्रैल- क्लेश वृद्धि, बिना बात का झगड़ा-झंझट, स्वजनों से बैर भावना बढेगीI महत्वपूर्ण की सिध्दि,धन स्वास्थ्य मित्र कुटुंब की वृध्दि,विभिन्न समस्याओं का निराकरण होगाI श्रेष्ठजन के सहयोग से विवादास्पद मामलों का अनुकूल फैसला होगाI मन को शांति प्राप्त होगी I ता.२,४,६,१३,१४,१६,१८,२०,२२,२५,२८ शुभ हैंI
मई- इस माह पूर्वनियोजनत कार्यों को आकार देने में एवं कारोबारी सिलसिले में इतनी मेहनत हो जाएगी कि और कुछ करने का मौका ही नहीं मिलेगाI सक्रिय व्यक्तित्व का विकास,शारीरिक आरोग्यता,मानसिक शांति, साहस उत्साह, सत्कर्म में वृद्धि होगीI ता.७,०९,१२,१४,१६,१८,२१,२३, २५,२७,२९ नेष्ट है I
जून- इस माह उदर विकार, नेत्र दोष, आलस्य लापरवाही अतिनिद्रा से कार्यहानि संभव हैI आजीविका क्षेत्र में कठोर श्रम संघर्ष द्वारा सामान्य सुविधा बनी रहेगीI गोपनीयता न रखने पर विशेष जरूरी कार्य बिगड़ सकता हैI हीन भावना उत्पन होगीI इस माह की ता.१,४,आपके लिए ०६,१२,२२, २४,३० शुभ है I
जुलाई- इस माह आप सामाजिक और राजनैतिक प्रभाव बनाये रखने में तो सफल होगें ही,साथ ही दैवीय सहयोग से आपको प्रत्येक काम में बढ़त हासिल होगीI कोई व्यक्ति व्यापार में हाथ बाटने के लिए उपलब्ध हो जायेगा I बचत पत्र,शेयर में धन लगा सकते हैंl ता. २,४,०७,१०,१३,१५,२१,२४,२५,२८ नष्ट हैंl
अगस्त- मासारम्भ अच्छा होगाI सुख की प्राप्ति,उच्चवर्ग से सहयोग,सामाजिक प्रतिष्ठा,नये व्यवसाय एवं कार्य क्षेत्र का विस्तार होगाI उत्तरार्ध में लाभ आय में वृध्दी,पारिवारिक सुख एवं मनोरंजन के साधन सुलभ होंगेI राशीश साधारण बाधा कारक रहेगाI लेकिन उत्तरार्ध में सम्मान, आरोग्य, धन की प्राप्ति और कार्य में सफलता दिलाएगाI ता.३,५,७,१०,१२,१४,१६,१८,२०,२३,२९,३०,३१ शुभ हैI
सितम्बर-अनावश्यविवादग्रस्तता,पारिवारिक ऊलझन,अपव्यय,रोजी-रोजगार में असंतोष अर्थाभाव का सामना करना पडेगाI बाहरी प्रवास में कष्ट,विश्वसीजनों से धोखाधड़ी नाते रिश्तेदारों से तनाव बढेगा, खर्च की अधिकता, रोग से भयI मौसमी कष्ट रहेगा, चोट-चपेट की संभावना है,आय की अपेक्षा व्यय अधिक ता.४,६,१२,१५, २०,२२ अधिक शुभ हैI
अक्टूबर- अपकीर्ति-अपव्यय-अनुदार लोगों की संगति, दिमागी उलझानें,निकट लोगों का अवराध बढेगा,आपत्ति-विपत्तियों में आय आरोग्य पर बाधा आ सकती हैI रोगी-रोजगार से अर्थागम अधिक,वायु पित्त प्रकोप से शारीरिक कष्ट मानसिक तनाव,रोग वृध्दि,उद्योग-व्यसाय में विघ्न-बाधाएँ बनी रहेगीI ता.३,४,७,१२,१६,१९,२१,२३,२७,२८,३० नष्ट हैI
नवम्बर- इस माह आप सामाजिक और राजनैतिक प्रभाव बनाये रखने में तो सफल होगें ही, साथ ही दैवीय सहयोग से आपको प्रत्येक काम में बढ़त हासिल होगीI कोई व्यक्ति व्यापार में हाथ बटाने के लिए उपलब्ध हो जायेगाI बचतपत्र,शेयर, में धन लगा सकता हैंI ता.२,७,८,१०,१५,१६,१८,१९,२१,२४,२७,३० नेष्ट हैंl
दिसम्बर- दुविधायें समाप्त होंगी, निकट दूर की यात्राओं के प्रसंग भी बनेंगे और गोष्ठियों का आयोजन भीI खर्च करने का विशेष अवसर है,सहज ही जो प्राप्त हो,वही अभीष्ट समझेंI विरोधियों से विशेष सावधान रहेंI शेयर सट्टे से आपको लाभ होगाI ता.५,१०,१५,२०,२५ शुभ हैंI
If you are going to use a passage of embarrassing hidden in the middle of text
Related Blogs