ज्योतिर्विदों को चाहिए कि कालसर्प योग के विषय में सम्यक रूप से विचार करें. जन्मांग मे विद्यमान शुभ तथा अशुभ ग्रहों के योगों का भी सम्यक विश्लेषण करने के उपरांत तथा राहू और केतु का प्रभाव व्यक्ति को कब समस्याओं में ग्रस्त करेगा?
कालसर्प योग
!!एक विमर्श !!
ज्योतिर्विदों को चाहिए कि कालसर्प योग के विषय में सम्यक रूप से विचार करें. जन्मांग मे विद्यमान शुभ तथा अशुभ ग्रहों के योगों का भी सम्यक विश्लेषण करने के उपरांत तथा राहू और केतु का प्रभाव व्यक्ति को कब समस्याओं में ग्रस्त करेगा? यह देख कर ही उसके विषय में निर्णय करें. यहाँ यह उल्लेख करना भी अनुचित न होगा कि कालसर्प योग एक ऐसा योग है जिसका होना अपने जन्मांग में जानकार कोई भी व्यक्ति चिंतित तथा व्यथित हो जाता है अतः कालसर्प योग के दुष्प्रभाव के विषय का उल्लेख करते समय व्यक्ति की मानसिक स्थिति का ध्यान रखना चाहिए. किसी भी गृह योग को कठोरता या मधुरता के साथ व्यक्त किया जा सकता है. अतः यह ध्यान रखना चाहिए कि कालसर्प योग के विषय में कोई अशुभ बात न कही जाये. जो व्यक्ति को व्यथित और अवसादग्रस्त कर दे.
कालसर्प योग एक सामान्य योग है जो अनेक जन्मागों में उपस्थित रहता है. तथा वे व्यक्ति भी अत्यधिक उन्नति करते है. करोडपति और अरबपति व्यक्तियों के जन्मांग में भी कालसर्प योग होता है. जवाहर लाल नेहरू जैसे महान व्यक्तित्व वाले राजनेताओं में भी कालसर्प योग कि संरचना होती है. उनकी प्रगति भले ही बाधित हो तथा जीवन में समस्याओं तथा बाधाओं का प्रादुर्भाव हो, फिर भी यह नहीं समझना चाहिए कि उन्नति और प्रगति होती ही नहीं. वह सदा के लिए अवरूद्ध हो गयी है. या उनके जीवन में सुख और सम्पन्नता का आभाव रहेगा.
इस सत्य को अस्वीकार नहीं किया जा सकता कि कालसर्प योग जिन जन्मागों में होता है उन्हें बहुत अधिक संघर्ष, उद्यम तथा अवरोधों का सामना करना पड़ता है. और इसी कारण उनमें संघर्ष करने कि शक्ति बढ़ जाती है. और वह लगातार परिश्रम और संघर्ष करते रहते है. तथा इसी कारण भले ही उनकी प्रगति विलम्ब हो, उन्नति में अवरोध और बाधाएं प्रतीत हो, बार-बार असफलता का सामना करना हो, फिर भी वह श्रेष्ठ पद, धन और व्यक्तित्व को प्राप्त करने मे सफल हो जाते हैं. परन्तु ऐसा तभी होता है जब जन्मागों में प्रचुर राजयोग विद्यमान हो. अनेक ऐसे जातक हैं जिनके जन्मांगो में कालसर्प योग कि उपस्थिति ने उनके जीवन को समस्त उपलब्धियों और असीमित प्रतिभाओं के सुदीप को पूर्णतः या अंशतः ढक दिया तथा उनके जीवन को आक्रांत कर दिया. कालसर्प योग के फलाफल को भलीभांति समझने के लिए प्रचुर ज्ञान, गहन विश्लेष्ण और विस्तृत अनुभव तथा सहस्त्राधिक कालसर्प योग युक्त जन्मांगो का व्यावहारिक अध्ययन, मनन तथा चिंतन कि आवश्यकता है.
If you are going to use a passage of embarrassing hidden in the middle of text
Related Blogs