संवत २०८२ (सन २०२५) मेषादि 12 राशियों के फल

मेष- मेषराशि वालों के लिए यह  वर्ष संघर्षपूर्ण रहेगाI शनि की साढ़ेसाती के कारण स्वास्थ्य संबधित परेशानी बनी रहेगीI मानसिक तनाव रहेगाI घरेलु समस्याओं को लेकर परेशानियाँ बढ़ेगीI आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगीI वाहन चलाने में सावधानी बरतनी चाहिएI व्यापार क्षेत्र में अत्यधिक परिश्रम से सुधार आयेगाI शत्रुओं से सावधान रहना चाहिएI दाम्पत्य जीवन में मतभेद की स्थिति बनी रहेगीI सरकारी कर्मचारियों को व्यस्तता रहेगीI माता-पिता का स्वास्थ्य बाधायुक्त रहेगीI संतान से मनमुटाव रहेगाI निर्थक दौड़-धुप रहेगाI सगे संबधियों से सहयोग प्राप्त होगाI विधार्थी वर्ग को मेहनत से सफलता मिलेगीI धीमी गति से भाग्य का उदय होगाI हनुमान चालिसा सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिएI २,३,९ मास कष्टदायक रहेंगेI 

वृष- वृषराशि वालों के लिए यह वर्ष सामान्य शुभदायक रहेगाI स्वास्थ्य सम्बन्धी विशेष परेशानी हो सकती हैI मानसिक स्वास्थ्य के प्रति विशेष सचेत रहना चाहिएI आर्थिक स्थिति में  सुधार होगाI जमा पूँजी के धन में वृध्दि होगीI वाहन खरीदने की योजना बनेगीI सम्पत्ति के सम्बन्ध में पारिवारिक विवाद संभव हैI व्यापार से सामान्य लाभ होगाI कार्य क्षेत्र में प्रगति होगीI दाम्पत्य जीवन में कटुता आयेगीI संतान संबंधित चिंता रहेगीI वर्ष के उत्तरार्ध में संतान के लिए अच्छी ख़राब आयेगीI माता-पिता का स्वास्थ्य सामान्य रहेगाI विधार्थी वर्ग को सफलता मिलेगीI घर में मांगलिक कृत्य होंगेI २,४,७ मास कष्टदायक रहेंगाI

मिथुन- मिथुनराशि वालों के लिये यह वर्ष उन्नतिकारक होगाI समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगीI स्वास्थ्य उत्तम रहेगाI धन का आवागमन बना रहेगाI अनावश्यक खर्च अधिक होंगेI भूमि-मकान-वाहन इत्यादि के क्रय-विक्रय योग बनेगाI संतान से सुख मिलेगाI संतान की उन्नति होगीI शत्रु वर्ग से सावधानी रखनी चाहियेI दाम्पत्य जीवन सुखमय होगाI व्यवसाय में लाभ होगीI नौकरी में पदोन्नति का योग हैI विधार्थी वर्ग को मेहनत से अच्छी सफलता मिलेगीI किसी नये कार्य का श्रीगणेश होगाI माता-पिता का स्वास्थ्य सामान्य रहेगीI १,५,९ मास कष्टदायक रहेंगेI 

कर्क- कर्कराशि वालों के लिये वर्ष शुभदायक रहेगाI वर्ष में कई उन्नतिकारक योग बनेंगेI स्वास्थ्य बाधायुक्त रहेगाI आर्थिक क्षेत्र में प्रयासों से सफलता मिलेगीI रुका हुआ धन प्राप्त होगाI नवीन सम्पत्ति खरीदने का योग सफल होगाI व्यापार में लाभ होगाI नौकरी वालों की पदोन्नति का योग हैI संतान से सुख प्राप्त होगाI माता के लिए यह वर्ष कष्टदायक रहेगाI किसी नये कार्य का श्रीगणेश होगाI परिवार में मांगलिक कृत्य होंगेI विधार्थी वर्ग को सफलता मिलेगाI माता-पिता को तीर्थ यात्रा का अवसर प्राप्त होगाI २,८,१० मास कष्टदायक रहेंगेI

सिंह-सिंहराशि वालों के लिये यह वर्ष कष्टदायक रहेगाI २०२५ से शनि की ढैया प्रारम्भ होने से स्वास्थ्य सम्बन्धी कई परेशानियाँ रहेंगीI सम्पत्ति सम्बधित विवाद हो सकता हैI जल्दबाजी में निर्णय लेने से हानि हो सकती हैI वाहन चलानें में सावधानी बरतनी चाहिएI मित्रों का सहयोग बना रहेगाI मानसिक कष्ट से निरर्थक दौड़-धूप हो सकती हैI आयात-निर्यात के क्षेत्र में संलग्न व्यक्तियों को नुकसान हो सकता हैI सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को संघर्ष करना पड़ेगाI कोर्ट-कचहरी के क्षेत्र में विस्तार हो सकता हैI संतान से सुख प्राप्त होगाI आय में उतार-चढ़ाव की स्तिथि बनी रहेगीI माता-पिता का स्वास्थ्य बाधायुक्त रहेगाI विधार्थी वर्ग को मेहनत से अधिक सफलता मिलेगीI शेयर बाजार में नुकसान सम्भव हैI हनुमान चालीसा तथा सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिएI २,४,८ मास कष्टदायक रहेंगेI 

कन्या-कन्याराशि वालों के लिए यह वर्ष सामान्य शुभदायक रहेगाI कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में संघर्ष बढ़ सकता हैI उदर-अस्थि से सावधान रहना चाहिएI आर्थिक मामलों में अच्छी सफलता मिलेगाI धन-बचत पर ध्यान देना चाहिएI अनावश्यक खर्च बढ़ सकता हैI सम्पत्ति खरीदनें का योग बनेगाI व्यवसाय में परिश्रम करने का भी सफलता नहीं मिलेगीI सहयोगी तथा मित्रों से मनमुटाव होगाI माता-पिता का स्वास्थ्य सुखमय रहेगाI संतान की उन्नति होगीI दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगाI राजनीतिक व्यक्तियों के लिए यह वर्ष अच्छा नहीं रहेगाI विधार्थी वर्ग को सफलता मिलेगीI १,९,१२ मास कष्टदायक रहेंगेI

तुला-तुलाराशि वालों के लिए यह वर्ष मिश्रित फल देने वाला रहेगाI स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी हो सकती हैI व्यापार में मंदी का रुख रहेगाI सरकारी कर्मचारियों  को व्यस्तता बढ़ेगीI इष्ट मित्रों क्व सहयोग से कार्यक्षेत्र की परेशानियों कम होंगीI रुका हुआ धन प्राप्त होगाI वाहन-मकान इत्यादि सम्पत्ति को क्रय करने की योजना बनेगीI माता-पिता का स्वास्थ्य बाधायुक्त रहेगाI संतान सम्बंधित चिंता बनी रहेगीI दाम्पत्य जीवन में मतभेद उत्पन्न होगाI आपसी विवाद को कम करना चाहियेI जल-अग्नि से सावधान रहना चाहिएI सरीफा व्यापारियों को मंदी सामना करना पडेगाI विधार्थीगण को सफलता मिलेगीI नौकरीपेशा वालों का स्थानान्तरण संभव हैI ४,६,९ मास कष्टदायक रहेंगेI

वृश्चिक- वृश्चिकराशि वालों के लिए वर्ष अधिकांश रूप से सकारात्मक रहेगाI रुके हुए कार्य बनने की संभावना हैI शत्रु पक्ष से प्रतिस्पर्धा हो सकती हैI इष्ट मित्रों का सहयोग प्राप्त होगाI सम्पत्ति की खरीद-बिक्री  का समय अच्छा हैI आर्थिक स्थिति में सुधार संभव हैI व्यवसाय तथा कृषि के क्षेत्र में लाभ होगाI घर में मांगलिक कृत्य सम्भव हैI नौकरी में पदोन्नति तथा व्यापार में सामान्य लाभ होगाI घरेलु समस्याओं का हल निकलेगाI संतान को पीड़ा होगीI किसी विशिष्ट व्यक्ति का निधन संभव हैI माता-पिता का स्वास्थ्य अनुकूल रहेगाI विधार्थियों को मेहनत करने से सफलता प्राप्त होगीI ८,१०,१२ मास कष्टदायक रहेंगाI 

धनु- धनुराशि वालों के लिए के मई से शनि की ढैया का प्रारंभ होगाI वर्ष में शनि के आगे पीछे होने से अच्छा तथा ख़राब फल दोनो होगाI कार्य के व्यवधान उत्पन होगाI स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगाI सम्पत्ति क्रय-विक्रय के कार्यों में सावधानी बरतनी चाहिएI कोई निर्णय लेने से पहले जल्दबाजी करना नुकसानदायक हो सकता हैI अनावश्यक खर्च बढ़ने की संभावना हैI मानसिक तनाव रहेगाI व्यापार क्षेत्र में  उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगाI क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिएI वाहन चलाने में सावधानी बरतनी चाहिएI किसी दूरगामी यात्रा का अवसर मिलेगाI संतान सुख की प्राप्ति होगीI माता-पिता का स्वास्थ्य अनुकूल रहेगाI दाम्पत्य जीवन में सामनजस्य की कमी रहेगीI हनुमान चालीसा तथा सुन्दरकाण्ड का पाठ करना  चाहिएI ५,७,११ मास कष्टदायक रहेंगाI

मकर- मकरराशि वालों के लिए यह वर्ष उतार-चढ़ाव वाला रहेगाI शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव आगे पीछे होते हुए जनवरी २०२६ तक रहेगाI स्वास्थ्य बाधायुक्त रहेगाI मानसिक तनाव से पीड़ा होगीI आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतनी चाहिएI धन की हानि संभव हैI कार्य क्षेत्र में विघ्न बाधायें आयेंगीI व्यवसाय क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सफलता मिलेगाI माता-पिता का स्वास्थ्य बाधायुक्त रहेगाI संतान सम्बन्धी परेशानी का हल निकलेगाI किसी दूरस्थ यात्रा की योजना बनेगीI वाहन चलाने में सावधानी बरतनी चाहिएI मुकद्दमे के कार्यो में परेशानी बढ़ेगीI हनुमान चालीसा तथा सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिएI ३,४,८ मास कष्टदायक रहेंगेI 

कुंभ- कंभराशि वालों के लिए यह वर्ष शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव वाला रहेगाI शनि की स्वयं राशि होने से ज्यादा प्रभावी नहीं होगाI यह वर्ष विशेष फलदायक ही रहेगाI आधिक संघर्ष एवं परिश्रम करना पढ़ेगाI स्वास्थ्य के सम्बन्ध में चिंता बढ़ सकती हैI मानसिक तनाव से बचना चाहिएI व्यर्थ का विवाद हो सकता हैI जमा पूंजी का सही जगह निवेश करना चाहिएI रुका हुआ धन प्राप्त होगाI आजीविका  क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को मंदी का सामना करना पडेगाI नौकरी में पदोन्नति का योग हैI विधार्थियों को सफलता मिलेगीI संतान को लाभ होगाI व्यापार में बढ़ोतरी होगीI किसी नये कार्य का श्रीगणेश होगाI २,३,११ मास कष्टदायक रहेंगेI

मीन- मीनराशि वालों के लिए इस वर्ष शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव उग्र रहेगाI कार्य बनते हुए बिगड़  जायेंगेI मानसिक तनाव बढ़ेगाI कोर्ट-कचहरी के कार्यों में देर हो सकती हैI नये विरोधियों से विवाद हो सकता हैI स्वास्थ्य सम्बंधित  परेशानी बढ़ेगीI अस्थि एवं उदर सम्बंधित परेशानी हो सकती है I आर्थिक क्षेत्र में किये गये प्रयासो में कम सफलता मिलेगीI लेन-देन के मामलों में सावधानी बरतनी चाहिएI क्रय-विक्रय या निर्माण का योग बनेगाI आजीविका क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को मेहनत करने पर सफलता मिलेगीI नौकरी पेशा वालों का स्थानान्तरण का योग बनेगाI दाम्पत्य जीवन में परस्पर तालमेल बना रहेगाI संतान पक्ष से निराशा प्राप्त होगीI विधार्थियों  को सफलता मिलेगाI हनुमान चालीसा तथा सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिएI १,७,११ मास कष्टदायक रहेंगI   

Add a Enquiry
Related Blogs

Get The Jyotish Training Today!

If you are going to use a passage of embarrassing hidden in the middle of text