dhanu rashi rashifal 2026

धनु राशि

जनवरी- इस माह व्यापारी क्षेत्र में किसी मित्र के सहयोग से आर्थिक लाभ होगा,भूमि-संबंधी मामलों में बांड बचत पत्र आदि में धन लगाना भविष्य के लिए लाभप्रद रहेगाI किसी नयी योजना की शुरुआत में पूंजी का अभाव रहेगाI कर्मचारियों से धोखाI ता.४,५,९,१२,१३,१५,२१ अशुभ हैI 

फरवरी- इस माह किसी उच्चाधिकारी के सहयोग से आपको व्यापारिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी I परिवार में भी हंसी खुशी का माहौल रहेगाI शिक्षा परीक्षा में आप अधिक व्यस्त रहेंगेl व्यावसायिक क्षेत्र में चल रहे प्रयास सफल होंगे l स्वास्थ्य कष्ट संभाविक हैI ५,६,८,१२,१३,१४,१५,१९ अशुभ हैं I

मार्च- इस माह अधिक भागदौड़ के बावजूद भी मन प्रसन्नचित रहेगाI सरकारी विभाग से जुड़े लोगों की आय बढ़ जाने की संभावना हैI किसी क़ानूनी पचड़े में बेवजह उलझना ठीक नहीं हैI अध्यात्म में आप विशेष रूचि लेगेंI ता.२,३,४,८,१०,१२,१३ अशुभ हैI 

अप्रैल- इस माह स्वल्प लाभ,यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगाI स्त्री-संतान मित्र कुतुम्बीजनका सुख प्राप्त होगीI विद्योपार्जन,शत्रुबाधाओं पर विजय,चित्त में उत्साह बना रहेगाI पुरानी समस्याओं का समाधान होगाI वैचारिक समस्याओं का समाधान,उन्नतिI ता.३,६,८,११,१३,१५,१८,२७,३० ख़राब हैI

मई-इस माह आपको किसी मह्त्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी उठानी होगीl निजी एवं व्यापारिक संबंधों का विस्तार होगाl और भविष्य में आगे कुछ करने की स्थिति भी बनेगी l पूर्व निर्धारित कर्मों में सफलता एवं जन-सम्पर्क बढ़ेगा,शेयर बाजार में काम के लिए अवसर हैI ता.५,८,१०,१३,१६,१९,२१,२६,२९ नेष्ट हैंI

जून-आपको विशेष सूझबूझ से काम लेना होगाI रोगों से मुक्ति,लक्ष्मी-कृपा की प्राप्ति, सम्मान शोहरत की वृध्दि होगीI घरेलू सुख और दाम्पत्य जीवन का सुख अनुकूल रहेगाI अध्यात्म या धर्म से जुड़े विषयों पर आप विशेष रूचि लेंगेI गृह में आनंदोत्सवI ता.२,३,६,८,१०,१२,१५,२२,३० शुभ हैंI 

जुलाई- कारोबारी क्षेत्र में संघर्ष पूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगा,परन्तु धन की प्राप्ति,यश-प्रतिष्ठा में बढोत्तरी नौकरी पेशा व्यक्तियों की स्थिति में सुधार होगाI वाक्यपटूता से विवाडॉन में विजय प्राप्त होगीI ता.४,६,८,१०,१६,१८,२५,२८,३० कष्टप्रद रहेंगीI

अगस्त- रुके हुये कार्य का सम्पादन,आत्मशक्ति की क्षीणता, अव्यस्थित घरेलू जीवन से संत्रस्त रहना पडेगाI आर्थिक स्थिति साधारण रहेगाI बहुमूल्य पदार्थ की खरीद-बिक्री लाभदायक,प्रवास,भम्रण,चिंतन की अधिकता रहेगा, नेत्र रोग, उदर पीड़ा,पाचन-विकारI संतान सुख रहेगाI ता.४,७,१५,१८,२४,३० नेष्ट है I

सितम्बर- भविष्य के प्रति चिंतित रहेंगे,पर अपनी बात किसी से नहीं कहेंगेI अपना व्यापार या सरकारी नौकरी करने वालों के लिए विशेष सतर्क रहने का समय हैI जमीन-जायदाद या किसी कानूनी मसले पर स्थिति विवादस्पद हो सकती हैI राजनैतिक व्यक्तियों के संपर्क में रहना शुभ हैI ता.३,५,७,९,११,१७,२१,२४,२८ शुभ हैI 

अक्टूबर- दूर दराज से संपर्क बनाकर व्यापार करना आपको किए लाभकारी हैI किसी मिथ्या झूठ बोलना के कारण घर में डांट पड़ेगीI अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए आपको कठिन परिश्रम करना पड़ सकता हैI कोई तकनीकी हुनर सिखाने से आप अपने व्यापार में अच्छा लाभ उठायेंगेI ता.१३,२०,२४,२९ नेष्ट हैंI 

नवम्बर- किसी उच्चाधिकारी के सहयोग से व्यापारिक क्षेत्र में सफलता मिलेगीI परिवार में हंसी खुशी का माहौल रहेगाI छोटी-छोटी बातों को लेकर परिवार में तनाव रहेगाI शिक्षा परीक्षा में आप अधिक व्यक्त रहेंगेI व्यावसायिक क्षेत्र में चल रहे प्रयास सफल स्वास्थ्य कष्ट संभावित हैI ता.४,७,९,१२,१४,१७,२०,२४,२९ नेष्ट है I 

दिसम्बर- यह मास आपके यश का विस्तार उत्साह की वृध्दि,स्त्री-सुख का विशेष व्यवकारक है कुछ नये चरित्र और व्यक्तित्व से आपका अनुबंध जुड़ेगा,एश्वर्य सुख पहले की तरह रहेगा,व्यापार एवं नौकरी से साधारण लाभ होगा,सामान्य व्यापारिक प्रगतिl ता.४,७,१६,२१,२४,२७,२८ नेष्ट हैI

 

Add a Enquiry
Related Blogs

Get The Jyotish Training Today!

If you are going to use a passage of embarrassing hidden in the middle of text