वृष राशि
जनवरी- इस माह में आवश्यक खर्चों में वृध्दि होगीं,ग्र- दशा भ्रमण भी करा सकती हैंI कृषि-व्यापार- नौकरी की स्थिति में सुधार होगीI पद,मर्यादा-यश की वृध्दि होगीI शारीरिक सुख,मित्रों का सहयोग, व्यापार में लाभ, यश-प्रतिष्ठा में वृध्दि होगीl ता. २,३,७,१२,१३,२६,२७ ख़राब हैI
फ़रवरी- इस माह में विविध, ग्रहों का फल उत्तम है,विविध साधनों से लाभकारी प्रभाव मिलेगा,राजकीय एवं न्यायालय के कार्यों में सफलता मिलेगी,विपरीत परिस्थितियों से बचने का उपाय करना जरुरी है व्यापार में सुधार होगीI ता. १,२,३,११,१२,१३,१४,२५,२६,२७,२८ आपके लिए नेष्ट हैI
मार्च- इस माह में स्त्री से सुख-सहयोग की प्राप्ति,धन की प्राप्ति होगी,शत्रुपक्ष कमजोर रहेगाIवाणी की चतुरता से सभी कार्य बनेंगेI विद्यार्धियो को शिक्षा में सफलता,कर्म क्षेत्र का विस्तार,परिवारिक सम्बन्धों कार्यों में सफलताI ता.१,२,११,१२,१५,२६,अति नेष्ट हैंI
अप्रैल-आपका व्यक्तित्व न सिर्फ आपको पूर्णता का अहसास कराता है,बल्कि पारिवारिक स्तर पर प्रगाढ़ता भी लाता हैI आप अपने गुस्से पर काबू करेगें और परिवार में एकता तथा प्रगाढ़ता बनी रहेगीI दूसरों के बीच आपकी लोकप्रियता, प्यार और पारिवारिक संबंधों में मेल जोल बढेगाI तो.१२,१४,१५,२८,२९ शुभ हैI
मई- रोग, अपच,फल्लियों में पीड़ा झगडा-झंझट,मानसिक चिंता,सर्प भय एवं अखाघ भोजन से शरीर अस्वस्थ रहेगाI ज्वर व्रण कुटुम्बियों से मतभेद,स्त्रीपक्ष से तनाव दुर्जनों से धन-मान की क्षति होगीIधन लाभ के मार्ग में बाधा बनी रहेगाI व्यावयापरयिक परिवर्तन उचित नहीं होगाl ता. ०२,०४,०६,०८,१०,१३,१५,२९ नेष्ट हैंl
जून- इस माह स्वनिर्मित भूमि जायजाद के प्रकरणों में सुधार होगाI नये लाभदायी संबंध बनेंगेI अवसर का लाभ उठाएंl परिवार में सुख साधनों की वृध्दि होगीl शुभ समाचार की प्राप्ति,प्रगति के नये अवसर इष्ट मित्रों का सहयोग मिलेगाl इस माह की ता.३,६,९,१०,१३,१४ नेष्ट हैंl एवं १६,१८,२१,२६,२९,एवं ३० शुभ हैI
जुलाई-व्यापारिक क्षेत्र में किसी मित्र के सहयोग से आर्थिक लाभ,भूमि-संबंधी मामलों में शेयर सट्टा लाटरी बांड बचत पत्र आदि में धन लगाना श्रेयस्कर रहेगाl किसी विशेष मुद्दे को लेकर नेतृत्व कर सकते हैंI किसी नयी योजना की शुरुआत में पूंजी का अभाव रहेगाI कर्मचारियों से धोखाl ता.२,६,८,१०,२८ सावधान रहेंl
अगस्त-वरिष्ट-कनिष्ठ अधिकारीयों की बात मानकर चलने में ही सफलता मिलेगीI बने बनाये कार्यों में अवरोध सामाजिक मान प्रतिष्ठा बनाये रखने हेतु काफी संघर्ष करना पड़ेगाI किसी प्रकार के आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें,पारिवारिक जीवन में छिटपुट तकरार को छोड़कर स्थिति सामान्य रहेगी, व्यापार ठंडा रहेगाI ता.१०,१३,१६,३० नेष्ट हैंI
सितम्बर- यह मास विशेष उथल-पुथलI अत्यधिक कार्य व्यस्ततासे थकावट का अनुभव होगाI जिंदगी व्ययप्रद होगी,व्यर्थ भ्रमण से हानि का योग है,अनैतिक कार्यो में वृध्दि होगीI मुकदमें आदि में साधारण सफलता प्राप्त होगी Iधन-लाभ, स्त्री-पुत्रादि सुख बैध्दिक विकाश एवं शत्रुओं का नाश होगाI नवीन गृह निर्माण का सुयोग हैIता.३,६,९,१२,१५,१८,२८ नेष्ट हैI
अक्टूबर- अपनी कार्य प्रणाली में परिवर्तन लाना पड़ेगाI कार्य की हानि,मान हानि, स्त्री संतान भाई कुटुम्बीयाजनों से असहयोग प्राप्त होगाI कोष में कमी होगीI व्यापार में कमी आयेगीI अच्छी दशा वालों को मित्र मिलाप एवं शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्राप्त होगाI स्वास्थ्य उत्तम रहेगाI ता.२,५,११,१३,१६,२१,२३,२६,२९ शुभ हैI
नवम्बर- अधिक संघर्ष पड़ने पर भी परिवार में हंसी-खुशी का माहौल बकरार रहेगा,आप खुद कलात्मक कार्यों में विशेष रूचि लेंगे,और किसी अनूठे कार्य की तरफ मन का खिंचाव होगाI आध्यामिक पक्ष भी कुछ मजबूत रहेगाI आत्मबल बढेगा,महत्वपूर्ण योजना में आर्थिक लाभI ता.३,६,९,११,१७,२३,२७ नेष्ट हैंI
दिसम्बर-नियमित लाभ,अभीष्ट सिध्द,चतुर्दिक परेशानियों का नियंत्रण विविध आर्थिक क्रियान्मुख योजनाएं सिध्दिप्रद होगीI राजनीतिज्ञों का भविष्य उज्ज्वल बनेगाI स्त्री सुख-सहयोग की प्राप्त,धन की प्राप्ति, शत्रुपक्ष कमजोर रहेगाIवाणी की चतुरता से सभी कार्य बनेगेI नियम-संयम एवं व्यवस्थित दिनचर्या बनाये रखना अति अनिवार्य हैI ता.६,१२,१८,२४,२६,२८,२९ अशुभ हैI
If you are going to use a passage of embarrassing hidden in the middle of text
Related Blogs