सिंह राशि
जनवरी- इस माह में पदोन्नति की संभावना हैI साथियों से सहयोग मेलेगाI कार्य व्यवहार में सचेत रहेंI सहयोग मिलेगाI कार्य व्यवहार में सचेत रहेंI सहयोगी की उपेक्षा ठीक नहीं होगीI परिस्थितियों की अनुकूलता से कारोबार में वृध्दि का योग हैI शेयर बाजार से लाभI ता.३,४,८,१२,१३,१५,२३ नेष्ट हैंI
फ़रवरी- धनागम में गड़बड़ी,पारिवारिक अशांति स्थान परिवर्तन,द्रव्याभाव कृषि-वाणिज्य की हानि तथागत जनों से मानसिक पीड़ा का योगI पत्नी को स्वास्थ बाधा,संतान पक्ष से उलझन,वाहन कष्टI आपके लिए सभी से सामान्य वर्ताव उचित होगाI ता.१,२,३,१०,११,१२,१९,२०,२८ ख़राब हैI
मार्च- इस माह आप भविष्य के प्रति चिंतित रहेंगे, पर अपनी बात किसी से नहीं कहेंगेI अपना व्यापार या सरकारी नौकरी करने वालों के लिए विशेष सतर्क रहने का समय हैI जमीन-जायदाद या किसी क़ानूनी मसले पर निर्णय सोच विचार कर ही लें I ता. २,३,८,९,१३,१८,१९,२३,२५ नेष्ट हैंI
अप्रैल- सामान्य धनोपार्जन श्रेष्ट संगति,राजनीतिक व सामाजिक सफलता के साथ रोग-थकान की वृध्दि भी होगीI प्रत्येक कार्य में परिश्रम-प्रयत्न अधिक करना होगाI पत्नी-बच्चों की प्रतिकूलता एवं मनमुटाव से चित अशांत रहेगाI कांतिक्षय, मिथ्यावाद,अकारण, धन तथा पुण्य की हानि,जीवन निर्वाह में बाधा होगीI ता.६,८,१३,१९,२३,२८,२९ नेष्ट हैI
मई- धीरे-धीरे प्रगति पथ की ओर अग्रसर होगेंI सौम्य व्यवहार से व्यावसायिक लाभाधिक्य,हर प्रयत्नों में यथेष्ट धनागम,रचनात्मक कार्यों में प्रवृत्ति होगीI उद्यम की वृध्दि,वाणी की कठोरता त्याग कर उन्नति करेंI धन यश प्रतिष्ठा सम्बन्धी सफलता,इच्छित नया व्यापार लाभप्रद होगाl ता. ७,६,८,९,१२,१६,१९,२०,२४,२६,२७,२९ सावधानी बरतेंl
जून-इस माह अनावश्य विवादग्रस्तता,पारिवारिक उलझन,अपव्यय,रोजी-रोजगार में असंतोष अर्थाभाव का सामना करना पड़ेगाI शेयर सट्टे से दूर रहना ही आपके लिए बेहतर हैI घर व दफ्तर दोनों जगह काफी संघर्षपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगाI ता.३,५,९,१०,१२,२२,२७ शुभ हैंI
जुलाई- लाभ-व्यय की समानता, आकस्मिक भागदौड़ और समस्याओं से घिरे रहेंगे,फिर भी पूर्ण प्रयासों के कारण शेयर और वायदा व्यापारों से लाभ होगा,परन्तु स्वास्थ्य की दृष्टि से समय प्रतिकूल रहेगाI क्रोध से बचेंI शिवलिंग पर शमी पत्र चढानें से लाभ होगाI ता. ७,९,१३,१५ ,१७,२१,२४,२७,२९ नेष्ट हैI
अगस्त- शेयर सट्टे से दूर रहना ही आपके लिए बेहतर हैI घर व दफ्तर दोनों जगह काफी संघर्षपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगाI सामाजिक धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगाI धैर्य आपको विजयी बनायेगाI कमर से नीचे हल्का दर्द होना संभावित हैI व्यापारिक क्षेत्र में सफलता मिलेगाI ता. २,७,९,१०,१६,२०,२५,२६,३० नेष्ट हैंI
सितम्बर- यह मास विशेष उथल-पुथल का हैI अत्यधिक कार्य व्यस्तता से थकावट का अनुभव होगीI भोजन शयन में असुविधा होगीI बनावटी समाज सेवियों से सावधान रहें, वर्ना गहरी चोट खा बैठेंगेI जिंदगी व्य्यप्रद होगीI लापरवाही के कारण निराशा और दूसरी परेशानियां उठ सकती हैI ता.२,६,२२,२४,३० शुभ हैI
अक्टूबर- आप सामजिक और राजनैतिक प्रभाव बनाये रखने में तो सफल होंगे ही, सफल होंगे ही, साथ ही कुछ वक्ती आर्थिक दुश्वारियों से भी निजात पा जायेगेI दैवीय सहयोग से आपको प्रत्येक काम में बढ़त हासिल होगीI आप बचत पत्र बांड,शेयर,भूमि में धन लगा सकते हैं आगे अच्छा लाभ होगाI ता.३,५,८,१३,१४,१८,२१,३० नेष्ट हैं I
नवम्बर- चुगल-खोरी,बंधन,चोर भय,धन हानि,मातृ विरोध,घर के आस-पास के पड़ोसियों से मन-मुटाव की स्थिति बनेगी, क्रोध व आलस्य से बिगड़े काम बनेंगे,दुष्टों की संगति से काम बिगड़ सकते हैंI शत्रुपक्ष से सतर्क रहना आवश्यक हैI वाद विवाद से दूर रहें,यह समय धैर्य से व्यतीत करने वाला हैI शेयर में लाभ होगाI ता.२१,२८,२९,३०, चिंतनीय हैंl
दिसम्बर- इस माह आपको गंभीरतापूर्वक हर मामले को जाँच परख कर तब कार्यरूप में परिणित करें, अन्यथा बाद में प्रायश्चित करना पड़ सकता हैI कार्यक्षेत्र में परेशानी तथा रुकावटें आयेगीI कठिन प्रयास करना होगाI हनुमान जी की आराधना से कष्ट कम होंगें I ता. ३,८,११,१४,१६,१८,२१,२५,२७,३० अशुभ हैंI
If you are going to use a passage of embarrassing hidden in the middle of text
Related Blogs