vrishchik rashi rashifal 2026

वृश्चिक राशि

जनवरी- इस माह किसी मित्र या राजनैतिक व्यक्ति की मदद सर व्यापारिक क्षेत्र में सफलता,नौकरी पेशा व्यक्तियों को उच्चाधिकरियों की सहायता लेनी पड़ सकती है दाम्पत्य जीवन में स्थिति अनुकूल रहेगी, कानूनी मामले में व्यर्थ कवायद हो सकती हैI ता.३,४,५,१०,११,१२,१९,२०,२२ अशुभ है I

फरवरी- इस माह पूर्व निर्धारित कार्यों में आपकों सफलता है मिलेगाI अपना कारोबार कर रहे व्यक्तियों की स्थिति में सुधार होगाI आर्थिक योजनाओं में पूंजी निवेश से भविष्य में लाभ मिलेगाI परिवारजनों के सहयोग से किसी नई योजना का शुभारम्भ करेंगेI ता.३,४,५,८,१२,१३,१४,१५,२० अशुभ हैंI

मार्च- यह माह व्यस्ततापूर्ण रहेगाI समय व्यर्थ भाग-दौड़ में व्यतीत हो जायेगा, और नतीजा सिफर आयेगा, जिससे मानसिक तनाव और शारीरिक थकान दोनों सतायेंगेI अधिकारी से व्यवहार में सावाधानी रखेंI २,६,८,९,१०,१२,१३,२५,२६ अशुभ हैंI 

अप्रैल- अध्ययन-अध्यापन कार्य में सफलता,व्यक्ति विशेष का सहयोग मिलेगाl यश-प्रतिष्ठा में सुधार,व्यक्तित्व का विकास, उद्योग-व्यसाय में सफलता, एवं स्वास्थ्य कष्ट रहेगाI भौतिक सुख-साधनों में कमी,मास के मध्य में कुछ अड़चनें आयेंगीI अपने व्यापार पर आप विशेष ध्यान देंI ता.३,५,८,११,१३,१७,१८,२०,२१,२४,२६,२८,३० अति नेष्ट हैंI

जून- इस माह मन आध्यामिक कार्यों में लगेगाI यात्रा व देशाटन का लाभ मिलेगाI अपनी योजनाओं को कार्यरूप देने में इतने व्यस्त रहेंगे कि और कुछ सोच ही नहीं पायेगेंI मास के मध्य में मौसमी प्रकोप द्वारा स्वास्थ कष्टI पारिवारिक माहौल थोड़ा सा असंतुलित होगाI गणेश जी का दूर्वा से पूजन करेंI ता. ३,७,१२,१८,२१,३० अशुभ हैंI

जुलाई- इस माह प्रभावशाली व्यक्तियों के सहयोग से वछिक लाभ की प्राप्ति,आरोग्य सुख मध्यम रहेगाI नवीन कार्य व्यापार का शुभारंभ संभव हैI रोग बाधा का निवारण संभव हो पायेगाI उद्योग धंधा में सफलता प्राप्त होगी व्यापारिक स्थिति सामान्य रहेगीI ता. ३,५,७,११,१५,१८,२१,२४,२९ नेष्ट हैI 

अगस्त- रोजी-धंधा पूर्ववत चलेगाI कठिनाई से बकाये रकम की प्राप्ति,अर्थ लाभ,आत्मबल-मनोबल की वृध्दि होगीI नवीन प्रयासों में कामयाबी,कर्तव्यनिष्ठ जीवन का निर्वाह,पत्नी-पुत्र-पुत्री का उत्तम सुख-सहयोग मिलेगाI अतिव्यस्तता से स्वास्थ्य कष्ट,हिस्सेदारी से अलगाव या मतभेद भी संभव हैI ता.३,८,१२,१७,२२,२८ सावधानी बरतेंI

सितम्बर- भाग्यावरोध, हर काम में रुकावट,अनावश्यक लोंगो का आवागमन,नौकरी-व्यापार में असुविधा कष्टकर होगीI गुप्त शत्रु पीछे पड़कर नुकसान पहुंचायेंगेI गृहस्थ जीवन में अशांति रहेगीI निर्णायक क्षमता का अभाव मनस्ताप वेगाI व्यवसाय,रोजी-रोटी के लिये करना पड़ेगाI मानसिक अशांति,यश-प्रतिष्ठा में कमी,यात्राएँ अधिकI ता.४,६,८,१३,२३,३० नेष्ट है I 

अक्टूबर- अपने व्यापार में तथा अपनी अर्थ व्यवस्था में संतुलन बनाकर रखेंगेI कार्य व्यापार में लाभ परिवार के लोगों की निष्ठाये तो साथ होंगी ही, मित्रों का सहयोग भी प्राप्त होगा,फंसा हुआ धन मिलने की संभावना हैI कोई नयी योजना कार्यरूप लेगीI व्यापार में स्थिरताI ता.३,७,११,१३,१८,२१,२५,२९ अशुभ हैI

नवम्बर- कर्तव्यनिष्ठा जीवन का विकास,सप्रत्न शुभ परिवर्तन अल्प-लाभ,भाग्य-कर्म-प्रारब्ध सम्बन्धी दुर्बलता रहेगीI गृह सुख की कमी,अत्यधिक श्रम संघर्ष द्वारा अभीष्ट सिध्दी होगीI मन में उलझन,धर्म संकट में चिंता बढ़ेगीI क्रोध व आलस्य से बिगड़े काम नही बनेंगे,पड़ोसियों से मन मुटाव की स्थिति बनेगीI यात्रा का योग बन रहा हैI ता.१५,१८,२७,३० नेष्ट हैI 

दिसम्बर- मान-सम्मान की वृध्दि,प्रभावशाली जीवन,राजनेताओं तथा उच्चाधिकारियों से सह्योगी संबंध बढ़ेगाI कर्म क्षेत्र की प्रतिध्दन्ध्दिता कम हो जायेगाI चतुर्दिक मनोनुकुल वातावरण मिलेगीI घरेलू-उत्तरदायित्व,अनिवार्य व्यय की वृध्दि होगीI आय संतुलित होगीI शत्रु-नाश,वाक्-पटुता,कुशल व्यवहार से विवादों में विजय,आत्मबल बढ़ेगाI ता.६,११,२०,२१,२५,२८ नेष्ट है I 

Add a Enquiry
Related Blogs

Get The Jyotish Training Today!

If you are going to use a passage of embarrassing hidden in the middle of text