कुम्भ राशि
जनवरी- इस माह सबसे संपर्क बनाकर व्यापार करना आपके लिए लाभकारी हैI किसी अवान्छिक कार्य के कारण दोषी ठहराए जा सकते हैंI अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए आपको कठिन परिश्रम करना पड़ सकता हैI २,३,८,९,२२,२३ नेष्ट हैंI
फरवरी- इस माह जीवका सबंधी प्रयत्न सामान्य रूप से ही सिध्द होंगेI अध्ययन-अध्यवास एवं सामाजिक आयोजनों के प्रति आप उत्साहित रहेंगेI परिश्रम से सफलता,उच्चवर्ग का सानिध्य प्राप्त होगा, आर्थिक लाभ के लिये प्रयत्नशील रहना आवश्यक हैI ता.७,८,९,१०,११,१९,२७,२८ नेष्ट हैI
मार्च- इस माह पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा तथा किसी रिश्तेदार या मित्र के आगमन से प्रसन्नता रहेगीI पत्नी से हल्का तनाव या उन्हें स्वास्थ्य कष्ट की आशंका हैI व्यापारिक क्षेत्र में सर्वत्र सहयोग की प्राप्ति होगीI शेयर-सट्टे से लाभ मिलेगाI ता. ३,४,५,१२,१३,१५,२२,२३ नेष्ट हैंI
अप्रैल- द्रव्य लाभ,पद,अधिकार सम्मान की प्राप्ति,अभीष्ट कार्य की सिध्द, न्यायालयीय कार्यों कां टाल देंI सत्संग एवं स्वास्थ्य लाभ होगाI स्त्री-संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक हैI आय के नये स्त्रोत बनेंगेI साहसिक कार्यों में प्रगति,धन का सदुप्रयोग होगा व्यापार बढ़ेगाI ता.२,५,८,२३,२५, नेष्ट हैI
मई- नौकरी-पेशा लोग उच्चधिकारियों की उपेक्षा का शिकार हो सकते हैI अधीनस्थ कर्मचाहियों से शिकार हो सकते हैंI व्यापार में उथल-पुथल मचा रहेगाI धन पद-प्रतिष्ठा संबंधी मामलों में संघर्षपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगाI प्रियजनों के सहयोग से व्यापार में आर्थिक लाभ होगाI ता. १९,२२,२८ शुभ हैI
जून- जिन्दगी में कोई नया कदम उठाने का अवसर प्राप्त होगाI कारोबार के क्षेत्र बाहरी व्यक्ति व्यापार में हाथ बाटने के लिये उपलब्ध हो जायेगाI पारिवारिक स्थित सामान्य रहेगीI राजनैतिक क्षेत्र में किसी प्रशासनिक व्यक्ति से विवाद हो जाने की संभावना हैI संयम रखें वही आपके इस समय हेतु उत्तम हैI ता.४,१४,२१,२३,२५,३० नेष्ट हैंI
जुलाई- स्वल्प लाभ,बुध्दि-भ्रम,यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगाI पुरानी समस्याओं का एवं परेशानियों का समाधान होगाI वैचारिक समस्याओं का समाधन, उन्नति,मित्रों व प्रियजनों से पुनर्मिलन, प्रशानिक सहयोग,संतान पक्ष से सुख,सहयोग की प्राप्ति,वुद्याविलास, अर्थ लाभ, विभिन्न सुख-साधनों की प्राप्ति, एवं व्यापारिक स्थिति भी अच्छी रहेगीI ता.४,६,१३,१५,२८ ख़राब हैI
अगस्त- ग्रहों का फल उत्तम है,स्त्री सुख-सहयोग की प्राप्ति,धन की प्राप्ति,शत्रुपक्ष कमजोर रहेगाI वाणी की चतुरता से सभी कार्य बनेंगेI विद्यार्थियों को शिक्षा में सफलता, जोखिम के कार्य से दूर रहेंI उत्तरार्ध में धन-व्यय होगाI कोई ऐसा व्यापार शुरू कर सकते है, जिसकी आपको उम्मीद भी न होI ता.२,५,७,९,१०,१३,१४,१७,२४,३० अति नेष्ट हैI
सितम्बर- बकाया रकम की प्राप्ति,परिवार में सुख-शांति अच्छे कामों का सम्पादन,बहुमूल्य पदार्थों की खरीद,दैनिक धन्व्यय बढेगाI शनै: शनै: आर्थिक प्रगति होगीI सरकारी प्रपंच से सतर्क रह कर ही प्रत्येक कार्य करेंI गृहस्थ और दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगाI विरोधी पराजित,अध्यय,यात्रा,सत्कर्म व आशापूर्ण होगीI ता.४,९,१०,१३,१५,१९,२०,२४,२६,२८,३० नेष्ट है I
अक्टूबर- पुत्र-पत्नी-कुटुंब की प्रीति बढ़ेगीl इज्जत-शोहरत की वृध्दि,बरक्कत की कमी से मानसिक कष्ट,अनावश्यक व्यय-साहस-पराक्रम-पुरुषार्थ से राज्याधिकारियों की नाराजगी दूर होगीI बिगड़े कार्य सुधरेंगेI उत्तरार्ध में अकारण वैर-विरोध की स्थिति बनेगीI सामाजिक प्रतिष्ठा में वृध्दि होगीI क्रोध की अधिकता सभंव हैI ता.४,५,७,१४,१७,१९,२०,२६,२७ नेष्ट हैI
नवम्बर- इस माह यत्र-तत्र भम्रण,कठिन परिश्रम से जीवन निर्वाह होगाI उत्तरार्ध में व्यक्तित्व का विकास,आत्मशक्ति व मनोबल में वृध्दि,सरलता से आत्मीयता की प्राप्ति,साज-श्रृंगार में रूचि बढ़ेगीI विपदाएं कम होगीI तुलसी पत्र से विष्णु पूजा करेंI ता.६,७,९,११,१६,१८,२०,२३,२५,२७,२८,३० सावधानी बरतेंI
दिसम्बर- कारोबारी क्षेत्र में संघर्ष पूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगाI आकस्मिक धन की प्राप्ति,यश-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी नौकरी पेशा व्यक्तियों की स्थिति में सुधार होगाI कोई बड़ी मानवीय भूल होने के कारण अपयश शिकार बन सकते हैंI शिक्षा को लेकर आकस्मिक यात्रा का योग का योग हैI ता. ४,१२,२२,३० शुभ हैंI
If you are going to use a passage of embarrassing hidden in the middle of text
Related Blogs