Makar rashi rashifal 2026

मकर राशि

जनवरी- इस माह आप अपने स्नेह स्वभाव के कारण अपने मिलने जुलने वालों से लाभ उठाएँगेI कार्य व्यापार में लाभ परिवार के लोगों की निष्ठायें तो आपके साथ होंगी ही, मित्रों का व प्रशासनिक सहयोग भी प्राप्त होगाI ता. ६,७,८,१२,१३,२५,२६ अशुभ हैंI

फ़रवरी- इस माह मनचाही वस्तु की प्राप्ति होगीI घर में किसी के आगमन से माहौल व्यस्त रहेगाI किसी नयी योजना के अंतर्गत मन रमेगाI कैरियर को लेकर निवास स्थान बदलना पडेगाI शैक्षिक क्षेत्र में थोडा व्यवधान आयेगाI किसी अजनबी व्यक्ति से सम्बन्ध बनेंगेI ता.२,३,१३,१५,२६,२८ अशुभ हैंI

मार्च- इस माह किसी से कर्ज लेना व कर्ज देना दोनों ही काम न करेंI अन्यथा भविष्य  में संबंधों में दरार आ जायेगीI धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे,शासन-सत्ता से सहयोग मिलेगा,किसी नवीन कार्य की दिशा में प्रगति या किसी योजना को साकार रूप देंगेI ता.२,३,४,१०,१२,१५,२० अशुभ हैंI

अप्रैल- आतंरिक शक्ति सशक्त होकर आरोग्य आजीविका में आंशिक सुधार का मार्ग प्रशस्त करेगीI व्यथिक हदय एवं मानसिकता में भी शारीरिक मानसिक बैध्दिक परिक्षम अधिक करना पड़ेगाI उत्तरार्ध में ग्रह के अशुभ प्रभाव से मिथ्यावाद,यात्राएं अधिक लाभ कम होगा, स्वजनों से कष्ट पारिवारिक समस्याएँI ता.१८,२१,२७,२८ अशुभ हैI

मई- कारोबारी क्षेत्र में अच्छा लाभ प्राप्त करेंगेI प्रियजनों की उपेक्षा सहनी पड़ेगीI सहकर्मियों का सहयोग लाभ पहुंचायेगाI पारिवारिक माहौल कुछ असंतुलित सा हो जाएगाI आय की अपेक्षा व्यय अधिक,शेयर सट्टे में यदि काम किया तो नुकसान मिलेगाI स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंI ता.२,४,६,१२,१५,१९,२३,३० नेष्ट हैंI 

जून- किसी उपलब्धि और परिणाम के सम्बन्ध में बेचैनी रहेगीI किसी बात के कारण विरोधियों से उलझना आवश्यक हो सकता हैI महत्वपूर्ण कार्यों में अनावश्यक हो सकता हैI महत्वपूर्ण कार्यों में अनावश्यक हो सकता हैI महत्वपूर्ण कार्यों में अनावश्यक विलम्ब  पैदा हो सकते हैI किसी कार्य और आय की चिंता से ग्रसित रहेंगेI अपने गाँव पक्ष से अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैंI ता.३,६,८,११,१७,१९,२८ अशुभ I

जुलाई- बुध्दि-प्रतिमा का विकास,परीक्षा प्रतियोगिता मुकदमा में सफलता,लाभ-व्यय की समानता,मिलेगीI व्यापारिक लाभ,सामान्य द्रव्योपार्जन,शेयर सट्टे से दूर रहेंI साहस-पराक्रम-उद्यम क्षमता की वृध्दि,प्रवास-भम्रण-चिंतन व प्रभावशाली कार्य करने का अवसरI ता.३,५,८,१०,१३,१६,२०,२२,२५,२७,२९,३० नेष्ट I

अगस्त- जीवन सबंधी प्रयत्न सामान्य सिध्दि होंगेI अध्ययन-अध्य्वास एवं सामाजिक आयोजनों के प्रति हतोत्साहित रहेI अल्प द्रव्योपार्जन स्नायुशूल मस्तिष्क जन्य अवसाद प्रतीक्षारत आशाओं के प्रति निराशा,अपव्यय बढेगाI परिश्रम से सफलता,उच्चवर्ग  का सानिध्य प्राप्त होगा,आर्थिक लाभ के लिये प्रयत्नशील रहना आवश्यक हैI ता.३,५,११,१७,२०,२६,३१ नेष्ट  हैI 

सितम्बर- बकाया रकम की प्राप्ति,परिवार में सुख-शांति अच्छे कामों का सम्पादन,बहुमूल्य पदार्थों की खरीद,दैनिक धनव्यय बढेगा I शनै: शनै: आर्थिक प्रगति होगीI सरकारी प्रपंच से सतर्क रह कर ही प्रत्येक कार्य करेंI गृहस्थ और  दामपत्य जीवन सुखी रहेगाI विरोधी,पराजित,अध्ययन,यात्रा,सत्कर्म व आशापूर्ण होगीI ता. ४,७,९,१०,१३,१५,१९,२०,२४,२६,२८,३० नेष्ट हैI

अक्टूबर- इस माह अन्न,धन,नूतन वस्त्राभूषणों का लाभ होगाI एवं प्रभावशाली कार्य करने का अवसर मिलेगाI दिनचर्या व्यवस्थित रहेगीI अच्छे लोगों की संगति व सहायता से अभ्युदय व बैध्दिक तथा शैक्षिक विकास होगाI दामपत्य-जीवन का सुख मिलेगाI ता.५,८,९,१४,१६,१८,२५,३० चिंतनीयI 

नवम्बरइस माह कैरियर के प्रति विशेष चिंतामग्न रहेंगे,परन्तु यह समय घबराहट का नहीं,अपनी क्षमता पर भरोसा करके आगे बढ़ेने का समय हैI यह माह समृध्दी व प्रसिध्दि लेकर आयेगाI शुभ कार्य की शुरुवात होगीI एवं मन खुश रहेगाI ता.२,४,६,१०,१२,१४,२१,२२,२५,२८,२९ नेष्ट हैंI 

दिसम्बर- यदि आप अपने आप में आत्मविश्वस कायम रख सकें तो स्थितियों को अपने पक्ष में कर सकते हैं, पूर्व नियोजित कार्यों को निपटाने का समय है, चुकियेगा मत,आर्थिक पक्ष को मजबूती प्रदान करने के लिये भाग्य पूरी तौर पर आपके साथ रहेगाI स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती हैI ता.३,८,११,१६,१८,२७ नेष्ट हैI  

Add a Enquiry
Related Blogs

Get The Jyotish Training Today!

If you are going to use a passage of embarrassing hidden in the middle of text