meenrashi rashifal 2026

मीन राशि

जनवरी- इस माह शरीर स्वस्थ रहेगाI परिवार में सुखद स्थिति रहेगाI जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता आवश्यक हैI अधिकारी वर्ग से संबंधों में सुधार होगाI अकस्मात किसी शुभ सूचना से प्रसन्नता मिलेगीI ता.७,८,९,१२,१३,१५,१९,२०,२६,२८ नेष्ट हैI 

फरवरी- इस माह शिक्षा  के क्षेत्र में विशेष परिश्रम से ही आपको सफलता मिलेगीI पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगाI व्यापारिक क्षेत्र में सभी के सहयोग की प्राप्ति होगी,परन्तु सावधानी बरतने की आवश्यकता है, किसी पर अधिक विश्वास न  करेंI ता.२,३,४,८,९,१२,१३,१९,२० नेष्ट हैंI 

मार्च- यह मास आपके यश व व्यापार का विस्तार करने वाला होगाI उत्साह की वृध्दि,स्त्री-सुख का विशेष कारक है कुछ नये लोगों से आपका अनुबंध जुड़ेगा, एश्वर्य सुख भरपूर रहेगाI व्यापार एवं नौकरी से लाभ होगा, कृषि,पशु-धन की वृध्दि तथा वाहन सुख होगाI ता. १,२,१९,२०,२१,२६,२७ नेष्ट हैI

अप्रैल- श्रम-संघर्ष-चिंतन शीलता की अधिकता रहेगीI व्यावसायिक अधिकता रहेगीI व्यावसासिक विस्तार में गतिरोध,पूंजी के अभाव में योजनाएँ विफल होगी I पराधीन कामों में उतार-चढ़ाव बना रहेगाI अवैध कार्यों में दुर रहे पारिवारिक जनों से झगडा संभव हैI मान-प्रतिष्ठा में कमी, मन में शांति रखेंI अनुचित कार्यों से बिल्कुल दूर रहेंI ता. ४,६,११,१३,१६,१८,२४,२७,३० नेष्ट हैI 

मई- आध्यात्मिक जागृति, जीवन सम्बन्धी विस्तार,सम्मान-स्वाभिमान स्वावलंबन की रक्षा होगीI आत्मबल-मनोबल एवं अपनी कर्मठता का विश्वास बढेगाI संघर्ष व परिश्रम से रुके हुए सभी अति आवश्यक कामकाज पूरे होंगेI गृह में मांगलिक व धार्मिक कार्यों का सम्पादन करेंगे भाग्योन्नति उच्चवर्ग का सानिध्य, कोई अहम् निर्णय लेने की जरूरत पड़ जायेगीI ता.२०,२८,३० नेष्ट हैI 

जून- आप किसी सभा व विचार  गोष्ठी में भाग ले सकते हैंI व्यावसायिक कार्यों में किसी न किसी रूप में आर्थिक हानि का समय है, सतर्कता अपनायेंI रोग –शोक आदि पर व्यय होगा I प्रारम्भिक दिन में बनते हुए कार्यों में बाधा आएगी,धर्मादी कार्यक्रम निरस्त रहेंगेI ता.२,५,९,१३,१६,२१,२५,२७,३० अशुभ हैंI 

जुलाई- सतर्कता  आवश्यता है,कुछ असामान्य स्थितियों का सामना जरुर करना पडेगा,सरकारी मामलों में किसी से निपटना पडेगा, और अगर आपका साझेदारी का व्यापार है, तो यह भी संभव है कि अकस्मात कोई बड़ी जिम्मेदारी उठानी पड़ जायI स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतेंI आर्थिक मामलों में ध्यान देंI ता.८,२३,३०,शुभ हैंI 

अगस्त- आपकी पदोन्नति की संभावना हैI साथियों से असंतोष होगI कार्य व्यवहार में सचेत रहेंI पैर में कष्ट हो सकता हैI सहयोगी की उपेक्षा ठीक नहीं  होगीI परिस्थितियों की जटिलता से काम काज प्रभावित हो सकता है I मानसिक तनाव विशेष रहेगाI शेयर बाजार से लाभ हो सकता हैI ता.३,५,९,१३,१५,१९,२०,२४,२८ नेष्ट हैं I

सितम्बर- अन्न-धन, नूतन वस्त्राभूषण का लाभ होगाI प्रभावशाली कार्य का अवसर प्राप्त होगाI शत्रु- नाश,वाक-पटुता से विवादों में विजय,आत्मबल बढ़ेगाI वैचारिक प्रखरता,अच्छे लोगों की संगति, जन  संपर्क बढ़ेगा, दाम्पत्य जीवन में उल्लास पुत्र का भाग्योदय होगाI मास के मध्य में मोसमी प्रकोप द्वारा स्वास्थ कष्टI ता.१४,१७,१९,२१,२३,२५,३० चिंतनीय हैI 

अक्टूबर- अभी समय ठीक नही हैI धीरे-धीरे ही मार्ग प्रशस्त हो पायेगाI दुविधाएं समाप्त होगीI एकाएक बनते हुए कार्यों में व्यवधान पैदा होंगेI कनिष्ठ सदस्यों के भविष्य की चिंता दौड़ भाग करा सकती हैI आप मानसिक शांति की प्राप्ति हेतु किसी शांत स्थान पर समय व्यतीत करेंगेI ता.३,५,८,११,१६,१९,२१,३० नेष्ट हैंI 

नवम्बर-अनावश्यक व्यय-वृध्दि से ऋण का लेना-देन संभव हैI धन-संचय में बाधक प्रभाव रहेगाI सिर-दर्द अपच,स्नायविक दुर्बलता,दुर्घटनाभय,गृहप्रपंच,सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में कमी,अप्रतिष्ठा,उत्पीडन सहना पड़ेगाI दीन दु:खियों को अन्न एवं काला तिल धुला हुआ दान देंI ता.२,३,६,१७,१९,२४,२७,३० नेष्ट हैI 

दिसम्बर- हर प्रकार की आपत्ति कम हो जायेगीI पत्नी-संतान एवं इष्ट मित्र कुटुम्बियों का सुख सहयोग उत्तम रहेगाI चतुराई, वाकपटुता,कार्य-सम्पादक प्रणाली एवं निर्णायक शक्ति  का संवर्धन होगाI आत्मबल में वृध्दि,पद-प्रतिष्ठा का लाभ,सुखद यात्रा,आर्थिक क्षेत्र में सहयोगिता मिलेगीI यह मास आपके लिये अनुकूल सिध्द होगा,धन लाभ होगाI ता.४,१४,१७,२५,२९ नेष्ट हैI 

Add a Enquiry
Related Blogs

Get The Jyotish Training Today!

If you are going to use a passage of embarrassing hidden in the middle of text