shodash  varg falit vigyan
Price : ₹ 600

shodash varg falit vigyan

For purchasing this book plz contact/whatsapp  7398578332

ज्योतिष फलित विज्ञान में जातक के विभिन्न प्रश्नों के फलादेश हेतु षोडश वर्गों का एक वैज्ञानिक विधान हमारे ऋषियों ने  प्रस्तुत किया है I जन्मांग चक्र से जातक के नैसर्गिक गुणधर्म का फलादेश सरलता पूर्वक किया जाता है I वहीं जातक के विभिन्न प्रश्नों के समाधान हेतु  सूक्ष्म फलादेश के लिए षड्वर्ग वर्ग कुंडलीयों का आधार आवश्यक है I

संस्कृत में षोडश  वर्ग कुण्डलियों के फलिक हेतु उत्कृष्ठ ग्रन्थ उपलब्ध है I हिंदी भाष में इसका अभाव है I अत: संस्थान अपने विधार्थियों के मार्गदर्शन हेतु षोडश वर्ग फलित विज्ञान नामक इस ग्रन्थ की रचना की है I जो तीन खण्डों में उपलब्ध है I इसकी भाषा सरल तथा वर्ग कुंडली के शुध्द गणित पर आधारित होने के कारण ज्योतिर्विदों के लिए भी यह दैनिक प्रयोग में सहायक है I तृतीय खंड में विशांश वर्ग से लेकर षष्टयांश वर्ग तक का फलादेश प्रस्तुत किया गया है I विध्दानों से अनुरोध है की लेखन में त्रुटी जो शेष हो उसे क्षमा क्र हमारा मार्गदर्शन और उत्साह वर्धन करने की कृपा करेगें I 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Add a Query
Related Books

Get The Jyotish Training Today!

If you are going to use a passage of embarrassing hidden in the middle of text