चंद्रग्रहण

चन्द्रग्रहण

भाद्रपदशुक्ल 15 रविवार (7 सितम्बर 2025) को लगने वाला खग्रासचन्द्रग्रहण भारत में दृश्य होगाI यह ग्रहण अन्टार्कटिका, पश्चिमी प्रशांत महासागर, ऑस्ट्रेलिया,एशिया, हिन्द महासागर, यूरोप,पूर्वी अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा I 

चंद्रग्रहण के समय ग्रहण का प्रारंभ रूप के कुछ भाग और प्रशांत महासागर में दिखाई देगाI चंद्रोदय के समय ग्रहण का अंत आइसलैंड के कुछ भाग, अफ्रीका के पश्चिम भाग और अटलांटिक  महासागर में दिखाई देगाI 

यह खग्रास चंद्रग्रहण भारत के सभी हिस्सों में दिखाई देगाI यह ग्रहण सम्पूर्ण भारत में शुरू से अंत तक देखा जा सकेगाI भारतीयो मानक समयानुसार ग्रहण का प्रारम्भ रात्रि 9 बजकर 57 मिनट पर, मध्य रात्रि 11 बजकर 41 मिनट पर तथा मोक्ष रात्रि में 1 बजकर 27 मिनट पर होगा I ग्रहण का स्पर्श, मध्य, मोक्ष पूरे भारत में दिखाई देगाI 

ग्रहण सूतक- धर्मशास्त्रों के अनुसार चंद्रग्रहण में ग्रहण से पूर्व 9 घंटे और सूर्यग्रहण में 12 घंटे पहले ग्रहण का सूतक होता हैI इसमें बालक, वृद्ध और रोगी को छोड़कर अन्य लोगों के लिए भोजन निषिध्द हैI 

“सूर्यग्रहे तु नाश्नीयात् पूर्व यामचतुष्टयम्I 

चंद्रग्रहे तु यामास्त्रीन् बालवृध्दातुरैर्विना I I 

श्रध्दालु धार्मिक जनता को धर्म शास्त्रीय वचन के अनुसार भोजन निवृत्ति के साथ-साथ धार्मिक कृत्य श्राध्द दान आदि भी करना चाहिएI ग्रहण में जपा गया मंत्र सिध्दिप्रद होता हैI यह अनुभूत हैI 

 

Add a Enquiry
Related Blogs

Get The Jyotish Training Today!

If you are going to use a passage of embarrassing hidden in the middle of text