कर्क राशि
जनवरी-इस माह में नवीन कार्य का शुभरंभ अवश्य होगा, भाग्योन्नति, जटिल समस्याओं का समाधान अध्ययन कार्य में सफलता,कानूनी मामलों में किसी के सहयोग से सफलता मिलेगीI मान-प्रतिष्ठा में वृध्दि I ता.२,५,८,९,१२,१३,१४,२०,२३ नेष्ट हैI
फरवरी- इस माह में वरिष्ट लोगों से संपर्क-वृध्दि तथागत सुसज्जनों से लाभप्रद सलाह प्राप्त रहेगीI भाग्यवानों को तीर्थस्थानों का सुअवसर मिलेगाI किसी राजनेता का अकस्मात सहयोग या सम्पूर्ण मलेगा,कारोबारी क्षेत्र में विशेष प्रगति,जन-संपर्क बढ़ेगाI ता.१,७,८,९,१०,१९,२०,२७,२८ ख़राब हैI
मार्च- इस माह में पत्नी-पुत्र आदि से मानसिक हर्ष,परन्तु अत्यधिक दौड़धूप से क्लान्ति, विविध प्रयत्नों से द्रव्योपार्जन, राजसिक ठाटबाट बढ़ेगीI आपका आध्यात्मिक पक्ष भी मजबूत रहेगाl आत्मबल बढ़ेगा, मह्त्वपूर्ण योजना में आर्थिक लाभl आर्थिक प्रगति होगा l ता.८,९,१०,१८,१५,२३,२५,२६ नेष्ट हैI
अप्रैल- आपको विशेष सूझ-बुझ से काम लेना होगाl किसी अनभिज्ञ व्यक्ति की राय से व्यापार में हल्का घाटा सहना पड़ेगाl अध्यात्म या धर्म से जुड़े विषयों पर आप विशेष रूचि लेगेंI किसी महिला से व्यवहार बनेगाI अपने किसी मित्र की सहायता में थोडा समय व्यतीत होगाI अकस्मात् कोई निर्णय लेना पड़ेगाI ता.३,६,९,११,१३,१९,२१,२६,२९,३० सावधान रहें हैंI
मई- किसी मनचाही वस्तु की प्राप्ति होगीI घर में किसी के आगमन से माहौला व्यस्त रहेगाl किसी नयी योजना के अंतर्गत मन रमेगाI कैरियर को लेकर निवास स्थान बदलना पड़ेगाI शैक्षिक क्षेत्र में थोड़ा व्यवधान आयेगाI किसी अजनबी व्यक्तिगत सम्बन्ध बनेंगेI ता.२,५,७,११,१५,१७,१९,२३,३० शुभ है I
जून-मन में बेचैनी रहने पर भी भाग्य-कर्म –प्रारब्ध का संतोषजनक,सहयोग मिलेगाI नित्य संघर्ष के साथ प्रत्येक कार्य का सम्पादक,व्यवहार कुशलता में कार्य सिध्दि देश-देशांतर गमन हर क्षेत्र में सुविधा-सरहाना प्राप्त होगीI आत्म संतोष में कमी रहेगीI यात्राएं अधिक करनी पड़ सकती हैI संचय करने की आदत को बढ़ाये,अधिक खर्च नुकसान दायक हैI ता. ३,५,९,११,१७,२३,२७,२८,३० अशुभ हैI
जुलाई- मासारंभ में अनुकूल वातावरण,धैर्य,गंभीरता एवं सहनशीलता के रहने से व्यापारिक स्थिति अनुकूलI कुटुम्बीजन का सहयोग,उत्तम वस्त्रादि सांसारिक सुखों की उपलब्धि होगीI धार्मिक रूचि की वृध्दि, धन स्वास्थ्य, मित्र एवं कौटुम्बिक सुख का लाभ होगाI अर्थ में वृद्धि होगीI ता.२,५,७,१२,१६,२४,२८ अशुभ हैI
अगस्त- अन्न,धन,नूतन वस्त्राभूषणों का लाभ होगाI प्रभावाशाली कार्य करने का अवसर मिलेगाI दिनचर्या व्यवस्थित रहेगीI अच्छे लोगों की संगति व सहायता है अभ्युदय व बौध्दिक तथा शैक्षिक विकास होगा,व्यापारिक लाभ होगाI दाम्पत्य-जीवन का सुख मिलेगा, मनचाही जगह घुमने का अवसर प्राप्त होगाI ता.३,६,९,१८,१९,२०,२३,३० शुभ हैI
सितम्बर- धीरे-धीरे मार्ग प्रशस्त हो पायेगाI परिस्थितियों की जटिलता से काम काज प्रभावित हो सकता हैI कुटुम्बियों का भी सहयोग मिलता रहेगाI एकाएक बनते हुए कायों में व्यवधान पैदा होगे, अल्प लाभ की ग्लानि भी रहेगीI कनिष्ठ सदस्यों के बीच मानसिक तनाव का कारण बन सकता हैI ता.३,६,९,११,१८,२७,३० नेष्ट हैंI
अक्टूबर- नये कार्य व व्यवसाय के लिए उत्सुक रहेंगेI अध्येय प्राप्ति के लिए ईमानदारी व निष्ठा जरुरी हैI सुख-संतोष की वृध्दि होगीI विपत्तियों का निवारण,गुप्तलाभ,सक्रिय योजनाओं में प्रगति होगीI श्री विष्णु जी की पूजा से कार्य की सिध्द होगी I ता.२,५,७,१२,१४,१६,१७,२०,२१,२५,२८,३० को सावधानी बरतें हैंI
नवम्बर- अपना व्यापार या सरकारी नौकरी करने वालों के लिए विशेष शुभ समय हैI आपका आत्म विश्वास आपकी स्थितियों को आपके अनुकूल करने में सहयोगी रहेगाI व्यापारिक और व्यवसायिक योजनाओं की ओर मनोवृति बढेगी और आपके कार्य की प्रशंसा होगीI धन लाभ भी होगाI ता.४,८,१२,२२,२९ नेष्ट हैंI
दिसम्बर- इस माह आप अपने कार्य में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे, कुछ और सोचने का मौका नहीं मिलेगाI किसी अजनबी व्यक्ति से मुलाकात होगी,जो आगे चलकर आपके लिए लाभदायक रहेगाI भौतिकवादी वस्तुओं के संग्रहण में काफी धन खर्च होगाI कारोबारी क्षेत्र में लाभ कम होगाI शुभ सन्देश मिलेगा धन लाभ कम होगाI ता. २,८,११,१६,१८,२०,२४,२७,२८ नेष्ट हैंI
If you are going to use a passage of embarrassing hidden in the middle of text
Related Blogs