mithun rashi rashifal 2026

मिथुन राशि

जनवरी- इस माह में सक्रिय व्यक्तित्व का विकास,शारीरिक आरोग्यता,मानसिक शांति तथा सत्कर्म का लाभ मिलेगाI शैक्षणिक प्रगति,नैतिक कार्यों में रूचि,अनिवार्य काम में आप की व्यवहार कुशलता ही सिध्दिप्रद होगीI प्रत्येक क्षेत्र में अनुकूलता रहेगीI ता.७,८,१५,१६,२४,२५,२६ ख़राब हैंI

फरवरी- इस माह में व्यावसायिक क्षेत्र में पुराने मित्रों का सहयोग आपके लिए लाभप्रद साबित होगI परिवार में किसी शुभ सूचना से मानसिक शांति,पहले की अपेक्षा स्थिति में सुधार होगाI अध्ययन-अध्यापन कार्य में सफलता व्यक्ति विशेष का सहयोग मिलेगाI ता.८,९,१०,१२,१४,१८,१९ नेष्ट हैI

मार्च- इस माह में सुख-शांति और कारोबारी प्रयत्न सफल होंगेI सेहत में सुधार आत्मिक हर्ष, आर्थिक एवं व्यापारिक क्षेत्र में घर की अपेक्षा बाहरी लोगों का सहयोग अधिक मिलेगाI अभावग्रस्तता दूर होगीI ता.२,३,५,१२,१३,१४,२१,२२ ख़राब हैI

अप्रैल- अभीष्ट  हानि, मानसिक व्यथा,शत्रु वृध्दि एवं राजकीय असुविधाओं का दुर्योग हैI साहस आत्मबल और पुरुषार्थ  की हानि होगीI भोजन में अबेर सबेर,स्त्री संतान को कष्ट, विद्याध्ययन में बाधा,व्यावसायिक उलझनों का अंदेशा हैI उत्तरार्ध्द में विशेष प्रयत्नों से सफलता प्राप्त होगीI ता.०४,०६, ०८,१२,१४,१७, अशुभI 

मई-इस माह में राज-भय,परिवार में तनाव,धन हानि से मन अशांत रहेगा,माह का पूवार्ध कुछ अधिक कष्टकारी हो सकता हैI उत्तरार्ध में शारीरिक सुख, मित्रों का सहयोग मिलेगा,व्यापार लाभ,यश-प्रतिष्ठा में लाभ एवं सुभिक्ष होगाI ता. ३,५,८,११,१३,१६,२६ नेष्ट हैI

जून- अध्ययन-अध्यापक कार्य में सफलता के लिए सतर्कता आवशयक है, किसी व्यक्ति विशेष का सहयोग मिलेगाI यश-प्रतिष्ठा में वृध्दि,व्यक्तित्व का विकास,उद्योग-व्यवसाय में सफलता मिलेगा, किन्तु यदा-कदा स्वास्थ्य गड़बड़ रहेगाI धनभाव भी बढेगाl ता.२,५,१०,१४,१७,१९,२१,नेष्ट हैं I २२,२४,२५,२७,३० शुभ हैI 

जुलाई- यह माह व्यस्ततापूर्ण रहेगा समय व्यर्थ भाग-दौड़ में व्यतीत हो जायेगा,और नतीजा सिफर आयेगा, जिससे मानसिक तनाव और शारीरिक थकान दोनों सतायेंगेI अधिकारी से व्यवहार में सावधानी रखेंI शेयर सट्टे से दूर रहकर ही अपना धन बचा सकते हैंI अशुभ के निवारण हेतु काली गाय को गुड़ और चना से बने लड्डू खिलायेंI ता.३,७,१६,२३,२८ सावधान रहेंI

अगस्त-इस माह आपके जीवन में इतना कुछ घट रहा है कि ऐसा लगता है जैसे आपके व्यक्तित्व में जबर्दस्त बदलाव आएगाI आप विश्वास से भरपूर,जोशीले और एक विवेकशील व्यक्ति के रूप में उभरेंगेंI कार्यों के मामलें में तय समय सीमा का पालन करेंगेंI ता.७,९,१२,१४,१६,१८,२२,२३,२६,२८,२९ नेष्ट हैI

सितम्बर- शरीर स्वस्थ रहेगाI परिवार में विवाद ग्रस्त स्थिति रहेगीI जीवनसाथी के स्वास्थय की चिंता आवश्यक होगीI संबंधो में सुधार होगाI किसी शुभ सूचना से स्थिति में सुधार होगाI आमोद प्रमोद में रूचि लेंगेI विरोधी शिथिल रहेंगेI पत्नी-बच्चों को लेकर कहीं घूमने जा सकते हैंI ता. ४,६,१२,१६,२१,२४ शुभ हैI

अक्टूबर- इस माह पत्नी-संतान, इष्ट मित्र एवं कुटुम्बियों का सुख सहयोग उत्तम रहेगाI आत्मबल में वृध्दि,पद-प्रतिष्ठा का लाभ,सुखद यात्रा,आर्थिक क्षेत्र में सहयोगिता मिलेगीI आचरण की पवित्रता बनाए रखें भाग्योन्नति तय है, यह मास आपके लिये अनुकूल सिध्द होगा,आपके कार्य बनेगेंI ता.३,५,७,११,१४,२१,३० नेष्ट हैI

नवम्बर- धनागम में गड़बड़ी,पारिवारिक अशांति,स्थान परिवर्तन,द्रव्यभाव,कृषि-वाणिज्य की हानि तथागत जनों से मानसिक पीड़ा का योगI पत्नी को अरोग्य बाधा,संतान पक्ष से उलझन, वाहन कष्ट, दुराचरण से रोग-शोक,संक्रामक रोग होगाI सामान्य वर्ताव उचित होगाI ता.२,१०,१३,१५,१८,२१,२४,२९, ख़राब हैI

दिसम्बर- गंभीरतापूर्वक ही किसी मामले को जाँच परख कर देखना जरुरी होगाI अन्यथा प्रायश्चित करना पड़ सकता हैI कार्यक्षेत्र में परेशानी तथा रुकावटें आयेगीI वरिष्ट तथा उच्चस्तरीय अधिकारी तथा मित्रों का नाम मात्र सहयोग प्राप्त होगाI सट्टे से आपको अपेक्षित लाभ की प्राप्ति होगीI धनाभाव बढेगा,यात्रा करनी पड़ेगी जो शुभ रहेगीI ता.२१,२२,३० शुभl     

Add a Enquiry
Related Blogs

Get The Jyotish Training Today!

If you are going to use a passage of embarrassing hidden in the middle of text