कन्या राशि
जनवरी-इस माह में शुभ कार्यों का सम्पादक होगा, श्रम-संघर्ष की अधिकता, नित्यकर्म में व्यवधान उत्पन्न होगाI आर्थिक लाभ का भी योग हैI श्रेष्ठजनों के मार्गदर्शन की प्राप्ति होगी,अन्न-द्रव्य,वस्त्रादि का लाभ होगाI ता.२,३,११,१२,१६,२०,२१,२९ नेष्ट हैI
फ़रवरी- इस माह साहसिक कार्यों में रूचि रहेगीI प्रबंन्ध दक्षता से घरेलू जीवन सुखी होगाI उत्तरार्ध में मामा पक्ष से चिंता,चोरी आदि से धन हानिI वाहन चालन से सतर्क रहेI दूर की यात्रा ना करेंI विरोधियों से कष्ट होगाI ता.१,२,७,८,१२,१३,१७,१८ नेष्ट हैI
मार्च- इस माह अगर आप अपने आप में आत्मविश्वास कायम रख सकें तो स्थितियों को अपने पक्ष में कर सकते हैं, पूर्व नियोजित कार्यों को निपटाने का समय है,आर्थिक पक्ष को मजबूती प्रदान करने के लिये भाग्य आपके साथ रहेगाI स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती हैI ता.१,८,१९,२३,२५,२८ नेष्ट हैंI
अप्रैल- किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी उठानी होगीI शेयर बाजार और सट्टे का काम करने के लिये उपयुक्त अवसर हैI निजी एवं व्यापारिक सम्बन्धों का विस्तार होगा और भविष्य में आगे कुछ करने की स्थिति भी बनेगीI अचानक अफरीह का मूड भी बन सकता हैI ता.११,१२,१४,१९,२०,२२,२६,२८,२९,३० नेष्ट हैI
मई- अधिक भागदौड़ के बावजूद भी मन प्रसन्नचित रहेगाI सरकारी विभाग से जुड़े लोगो की आय बढ़ जाने की संभावना हैl किसी कानूनी पचड़े में बेवजह उलझना पडेगाl अध्यात्म या धर्म से जुड़े विषयों पर आप विशेष रूचि लेंगेI अकस्मात् कोई निर्णय लेना पड़ेगाI स्वास्थय कष्टI ता.४,८,१२,१४,२०,२२ शुभ हैI
जून- इस माह आपके यहाँ किसी मांगलिक कार्य की रूप रेखा बनाते हुए मन प्रसन्न रहेगाI अपनी दयालुता एवं विनम्रता के कारण किसी चालाक व्यक्ति के शिखर बन सकते हैंI अपनी जिम्मेदारी अपने किसी विश्वासपात्र को सौंप कर निश्चित रहेंगेI मन शांत होगाI ता.२,३,७,९,११,१३,१६,२०,२१,२३,२७ अशुभ हैंI
जुलाई- शनै: शनै: प्रगति पथ की ओर अग्रसर होंगेI सौम्य व्यावसायिक लाभाधिक्य, धर्मपत्नी के रोग बाधा का निवारण होगाI राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगीI हर प्रयत्नों में सफलता, यथेष्ट धनागम,सूर्य भगवान को जल चढ़ाने से रोग दोष दूर होंगेंI २,५,८,१५,१७,१८,२०,२३,२५,२८ सावधान रहेंl
अगस्त- अस्थायी उपक्रम स्थायी होंगेI विशेष स्नेही जनों से मुलाकात होगीI मित्र अथवा सगे संबधियों का सन्देश पत्र आयेगाI विरोधी परेशान होंगेI सहयोगी सहायक होंगेI व्यापार व्यवसाय में बढ़ता उतार चढ़ाव भय और असमंजय की स्थिति देगाI निराशा का वातावरण समाप्त होगाI ता.३,४,७,९,१३,२८ ३० अशुभ I
सितम्बर-अस्थायी उपक्रम स्थायी होंगेI विशेष स्नेही जनों से मुलाकात होगीI मित्र अथवा सगे संबधियों का सहयोगी सहायक होंगेI व्यापार व्यवसाय में बढ़ता उतार चढ़ाव भय और असमंजस की स्थिति देगाI गणेश जी की पूजा से कष्ट कम होगेंI ता.११,१४,२२,२५,२८ अशुभ हैI
अक्टूबर- सक्रिय व्यक्तित्व का विकास, मानसिक शांति,साहस उत्साह, सत्कर्म का लाभ मिलेगाI नैतिक कार्यों में रूचि, बैध्दिक उलझनों का निवारण,विवादों में विजय कर प्राप्ति होगीI सुख आनंद की प्राप्ति,सामाजिक प्रतिष्ठा,वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग,कर्म क्षेत्र का विस्तार,परिवारिक और कार्यों में सफलता प्राप्त होगीI ता. २,५,८,१०,१३,१६,१८,२०,२५,२८,३० शुभ हैI
नवम्बर- इस माह मन में बेचैनी रहने पर भी भाग्य-कर्म प्रारंभ का संतोषजनक, फल मिलेगीI शैक्षिक कार्य में सफलता मिलेगाl हल्के संघर्ष के साथ कार्य का संपादन, व्यहार कुशलता में कार्य सिध्दी हर क्षेत्र में सुविधा-सराहना प्राप्त होगीI यात्राएं अधिक करनी पड़ सकती हैI ता.३,९,११,१४,१६,२१,२३,२९ अशुभ हैI
दिसंबर- कृषि-व्यापार-नौकरी की स्थिति में सुधार होगाI पद,मर्यादा- यश की वृध्दि होगीI पत्नी-पुत्र-पुत्री से मानसिक हर्ष, अत्यधिक दौड़ धूप से क्लान्ति, विविध प्रयत्नों से द्रव्योपर्जन,राजसिक ठाटबाट बढ़ेगीI आर्थिक एवं व्यापारिक प्रगति,नविन कार्य का शुभारम्भ,आर्थिक सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होगी, एक बेहतर उपलब्धि I ता. ६,१०,१४,२२,३० नेष्ट हैI
If you are going to use a passage of embarrassing hidden in the middle of text
Related Blogs