तुला राशि
जनवरी- इस माह विशेष परिश्रम से आर्थिक योजनाओं में सफलता,क़ानूनी मामलों में कुछ उलझावपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगाI रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगीI कर्मचारियों से सहयोग, प्राइवेट नौकरी से जुड़े व्यक्तियों पर कार्य भार कुछ अधिक रहेगाI ता.५,६,७,१०,१३,१४,१५,२८ नेष्ट हैंI
फ़रवरी- इस माह अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति होगीI निकट दूर की यात्रा के योग बनेंगे या फिर मित्रजनों का आगमन होगाI स्वप्रयासों द्वारा राज्यपक्ष से अर्थ लाभ होगाI व्यापार व्यवसाय में प्रगति और बौध्दिक कार्यों में सम्मान बढ़ेगाI शेयर सट्टे में लाभI ता.३,४,५,८,९,१२,१३,१५,१९,२१ अशुभ हैंI
मार्च- इस माह कारोबारी क्षेत्र में कड़ी मेहनत से थककर चूर हो जायेंगेI पूरा माह अथक परिश्रम व मानसिक तनाव बढ़ाने वाला एवं व्यर्थ दौड़ धूप कराने वाला साबित होगाI महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी उठानी होगीI ता.२,३,४,१३,१४,२८,२९ नेष्ट हैI
अप्रैल- विशेष श्रम संघर्ष से सफलता श्रेष्ठजनों के मार्गदर्शन की प्राप्ति, शारीरिक सौदर्य का विकाश,स्वावलंबी जीवन, पुरातन निराशा का सम्पादक होगाI व्यापार में कठिन परिश्रम से लाभI साहसिक कार्यों में सफलता परन्तु वैर-विरोध की स्थिति बनेगी,गृह कलह से मन-अशांत रहेगाI देव स्थान में नमक दान करें कष्ट कम होगेंI ता.३,७,१२,१६,२३,२५,२८ अति नेष्ट हैंl
मई- इस माह नौकरी में प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोगों को किसी प्रकाश तरक्की आदि संभावना हैI दाम्पत्य जीवन का सुख आनंद मिलेगाI इष्ट देवता की उपासना में रूचि बढेगीI भक्ति से मनोरथ पूर्ण होगाI मन को एक विशेष शांति का अनुभव प्राप्त होगाI ता.३,४,५,८,१०,१३,१६,१८,२०,२४ नेष्ट हैंI
जून- इस माह स्प्रयत्न लाभ, रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगीI कर्मचारियों से अप्रत्यक्ष विरोध,प्राइवेट नौकरी जुड़े व्यक्तियों पर कार्य भार अधिक रहेगाl गुरु के परामर्श से लाभ का योग हैI व्यावसायिक कठिनाइयाँ, व्यापार व नौकरी में श्रम अधिक करना पड़ेगाI ता.१,३,६,१३,१६,२१,२३,२९ सावधानी बरतेंI
जुलाई- इस माह दाम्पत्य संबंधों से परेशान रहेंगेI व्यापार व्यवसाय में प्रगति की आशा कर सकते हैI साम्पतिक क्षमता की वृध्दि, अनेकानेक प्रकार के लाभ का सौभाग्य मिलेगाI राजनेताओं से संपर्क की वृध्दि होगीI गुरुवार के दिन देव स्थान में चने की दाल का दान करेंI ता. २,४,६,१२,१४,१६,१८,२३ नेष्ट हैंI
अगस्त- साझेदारी के व्यापार में विवादास्पदपूर्ण स्थितियों का सामना करना पडेगाI क़ानूनी मामलों में किसी के सहयोग से सफलता मिलेगी I मान प्रतिष्ठा के लिए चल रहे प्रयास सफल होंगेI परिवार में हल्का तनाव रहेगाI आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति में व्यय अधिक होगा, पर आप निभा ले जायेगेंI नये वाहन का योग बन रहा हैI ता.५,७,९,१०,१२,१४,१७, नेष्ट हैI
सितम्बर- पुरे माह लगनशीलता और बुध्दिमत्ता से काम लें. अच्छा लाभ मिल सकता हैI धर्म कार्य में रूचि बढ़ेगीIशेयर सट्टे से संबंधित व्यक्तियों का यह माह मिला-जुला रहेगाI व्यर्थ भ्रमण से हानिI दामपत्य जीवन में कुछ अशांति हो सकती हैI गणेश जी पूजा से लाभ होगाI ता. २,४,६,१६,१८,२५,२७,३०नेष्ट हैI
अक्टूबर- अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति होगीI निकट दूर की यात्रा के प्रसंग बनेगे या फिर मित्रजनों का सन्देश पत्र आयेगाI स्वप्रयासों द्वारा राज्यपक्ष से अर्थ लाभ होगाI व्यापार व्यवसाय में प्रगति और बौध्दिक कार्यों सम्मान बढ़ेगाI शेयर सट्टे से संबंधित व्यक्ति सावधानी से काम लेंI ता.३,५,८,१०,१२,१४,१७,२१ अशुभ हैंI
नवम्बर- धनागम में गड़बड़ी,पारिवारिक अशांति सट्टे वायदे के व्यवसाय में हानि, कार्य सिध्दि में बारंबार रुकावट का अनुभव होगाI स्थान परिवर्तन, द्रव्यमान, कृषि-वाणिज्य की हानि तथागत जनों से मानसिक पीड़ा का योगI संतान पक्ष से उलझन रहेगीI ता.२,४,१०,११,१२,१९,२०,२१,२८ ख़राब हैI
दिसम्बर- धनी- मानी-प्रातापी पुरुषों की सत्कृपा से समस्याओं से समाधान की प्राप्ति, नवीन लाभप्रद योजना में रूचि की वृध्दि होगी, भौतिक सुख-सुविधा सामान्य रहेगी,स्वजन बंधुओं का समागम, व्यायाधिक्य आयुष्य-आरोग्य बाधा का योग हैI चोर व चापलूस व्याक्तियों से सतर्कता की आवश्यकता हैI वाद-विवाद से दूर रहेI ता.१०,२०,२५,३०,३१ शुभ हैI
If you are going to use a passage of embarrassing hidden in the middle of text
Related Blogs